श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने कहा, RSS के लोग करा सकते हैं मेरी हत्या
विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के एनकाउंटर वाले बयान के बाद अब श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने भी कहा कि मेरी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग मेरी जान के पीछे पड़े है।
प्रमोद मुतालिक ने कहा कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मेरे बाहर के दुश्मन हैं, जिन्हें मैं अच्छे से जानता हूं। पर मुझे डर अपने लोगों से है जोकि मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग पीठ में छुरा घोंपने में बहुत माहिर हैं।
न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में आरएसएस पर सीधे आरोप लगाते हुए प्रमोद मुतालिक ने कहा, 'कर्नाटक में आरएसएस के कद्दावर नेता मंगेश भेंडे उन्हें पसंद नहीं करते। वे नहीं चाहते कि मैं उत्तरी कर्नाटक में रहूं। उन्हें भूतपूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर धारवाड़ से सांसद प्रहलाद जोशी का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग मेरी प्रसिद्धि और प्रगति से जलते हैं। मैने इन लोगों के साथ रहकर और बाद में भी बहुत उपलब्धि हासिल की, जिसकी वजह से मुझे संगठन छोड़ने पर मजबूर किया गया।'
प्रमोद मुतालिक के अनुसार, उन्होंने अपनी जिंदगी के 40 साल बर्बाद कर दिए, लेकिन अब मेरा मोह भंग हो गया है। आरएसएस हिन्दू एकता की बात करता है, लेकिन अपने ही लोगों को नहीं पसंद करता। इससे वो हिंदू एकता के लक्ष्य को कैसे प्राप्त करेंगे।' हालांकि उन्होंने कहा कि हिंदू एकता में उनका विश्वास अब भी कायम है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शिवसेना 50 सीटों पर लड़ेगी और बीजेपी को पाठ पढ़ाएगी।
बता दें कि मुतालिक आरएसएस और बजरंग दल के फायर ब्रांड नेता रह चुके हैं। हाल ही में वह शिवसेना में शामिल हुए और उन्हें कर्नाटक इकाई का प्रमुख बनाया गया।
तोगड़िया ने भी एनकाउंटर होने की साजिश का लगाया था आरोप
हाल ही में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर अपना एनकाउंटर होने की साजिश का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मेरी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि तोगड़िया 15 जनवरी सुबह 10 बजे से लापता थे। वह बेहोशी की हालत में देर शाम एक पार्क में मिले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
...इसलिए हो रही है मेरी आवाज दबाने की कोशिश
तोगड़िया ने कहा, ‘कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का हर संभव प्रयास होता रहा है। मैं हिंदू एकता के लिए प्रयास करता रहा हूं। कई सालों से मैं राम मंदिर, गोहत्या, कश्मीरी हिंदुओं को बसाना, किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा मुनाफा देना जैसे मुद्दों को उठा रहा हूं। इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।’
प्रेस कॉन्फ्रेस में प्रवीण तोगड़िया ने बताया, ‘मैं परसो मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भईया जी जोशी के साथ काम करके लौटा था। मैं कल सुबह पूजा पाठ कर रहा था। तभी एक आदमी अचानक मेरे घर में घुस गया। उसने मुझे बताया कि मेरा एंकाउंटर होने वाला है, जिसके बाद में कल पुलिस को छोड़कर ऑटो में बैठकर निकला। लोकेशन पता ना चले इसलिए मैंने फोन ऑफ कर दिया था। उन्होंने कहा कि आईबी के जरिए मुझे डराया जा रहा है।
कौन हैं प्रवीण तोगड़िया?
प्रवीण तोगड़िया को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है। तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद के कार्रकारी अध्यक्ष हैं। विश्व हिंदू परिषद आरएसएस से जुड़ा संगठन है। वीएचपी के करीब 7 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं।