Advertisement
29 May 2018

कश्‍मीर में सहरी के लिए मुस्लिम पड़ोसियों को जगा रहा सिख व्यक्ति, वीडियो वायरल

Symbolic image

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सहरी (तड़के रमजान का खाना) के दौरान अपने मुस्लिम पड़ोसियों को जगाने का काम कर रहे एक अज्ञात सिख व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस 21 सेकेंड की वीडियो क्लिप में व्यक्ति अपने पड़ोसियों को जगाने के लिए ड्रम बजा रहा है। इस वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग शेयर कर रहे हैं।

ड्रम बजाने के साथ-साथ सिख व्यक्ति आवाज भी लगा रहा है, इसमें वह कह रहा है, 'अल्लाह रसूल दे प्यारों, जन्नत दे तलबगारों, उठो रोजा रखो।' सोशल मीडिया पर लोग इस सिख व्यक्ति की प्रशंसा करते हुए कह रहे हैं कि यह व्यक्ति कश्मीर में सदियों से चले आ रहे सांप्रदायिक सौहार्द को दिखा रहा है।

Advertisement

यहां देखें वीडियो-

रमजान के दौरान सहरी के लिए लोगों को जगाने का काम मोहल्ले का कोई एक व्यक्ति करता है लेकिन किसी अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है यह काम दुर्लभ तो है लेकिन नया नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sikh man's, video, waking up, Muslim neighbours, for Sehri goes, viral, in JK
OUTLOOK 29 May, 2018
Advertisement