Advertisement
31 October 2016

भोपाल पुलिस ने सिमी के फरार 8 आतंकियों को मार गिराया

google

फरार होने से पहले आतंकियों ने गार्ड रमाशंकर की हत्या कर दी। सिमी के ये आतंकी 2013 में खंडवा जेल से भी फरार हुए थे। लेकिन कुछ महीनों के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार से रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ये एक गंभीर मामला है, जिसके तह तक जाने के लिए जांच होनी चाहिए। उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से एनआईए जांच की मांग की थी जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी मिली। बहादुर पुलिसकर्मियों की सरकार सराहना करती है।

लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि जिस ढंग से आतंकियों को मार गिराया गया है, वो सवालों के घेरे में है।सभी आतंकी मारे जा चुके हैं लिहाजा इसकी जानकारी मुश्किल है कि वो किस तरह से जेल से फरार होने में कामयाब हुए।

Advertisement

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जेल ब्रेक की घटना राजद्रोह की सीमा तक है। उन्होंने कहा कि फरार आतंकियों के बारे में जो जानकारी मुहैया कराएगा उसे राज्य सरकार पांच लाख रुपए इनाम देगी। लापरवाही बरतने के मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट समेत चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि डीआईजी जेल को निलंबित कर दिया गया है। एडीजी जेल को हटाया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सिमी, भोपाल, आतंकी, मुठभेड़, दीपावली, simi, terrorist, Bhopal, encounter, deepawali
OUTLOOK 31 October, 2016
Advertisement