Advertisement
02 January 2018

सुनिधि चौहान के घर आया नन्हा मेहमान, 5 महीने से लाइमलाइट से थीं दूर

File Photo

अपनी गायकी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड मशहूर गायिका सुनिधि चौहान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों वह अपने किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा बटोरने में लगी हुई हैं। सुनिधि चौहान ने 1 जनवरी यानी नए साल पर अपने पहले बच्चे को जन्म दिया।

संगीतकार हितेश सोनिक से शादी करने वाली गायिका ने 1 जनवरी को मुंबई के सूर्या अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। पीटीआई के मुताबिक, चिकित्सक रंजना धानू ने एक बयान में कहा, बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। सुनिधि और उनके पति हितेश अपने बच्चे के साथ बहुत खुश हैं। सुनिधि ने एक जनवरी 2018 को शाम 5:20 बजे बच्चे को जन्म दिया। सूर्या अस्पताल के बालचिकित्सा निदेशक डॉ. भूपेंद्र अवस्थी ने कहा, प्रसव में कोई दिक्कत नहीं आई और बच्चा स्वस्थ है।

पांच महीनों से लाइमलाइट से दूर थीं

Advertisement

बता दें कि सुनिधि पिछले पांच महीनों से लाइमलाइट से दूर थीं। सुनिधि को आखिरी बार डब्लिन स्क्वैयर में एक शो के दौरान देखा गया था, उस वक्त वे प्रेगनेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में थीं। इस लाइव परफॉरमेंस में सुनिधि को देख ऑडियंस इतने प्रभावित हुए थे कि सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी थी।

सुनिधि ने साल 2012 में म्‍यूजिक कंपोजर हीतेश सोनिक से शादी की थी। दो साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद उन्‍होंने 24 अप्रैल 2012 को हीतेश संग शादी कर ली थी। दोनों की शादी मुंबई में एक छोटे से इवेंट के दौरान हुई थी। 14 अगस्‍त 2017 को अपने 34वें बर्थडे के मौके पर सुनिधि ने अपनी प्रेग्‍नेंसी की गुडन्‍यूज दी थी।

मशहूर गायिका सुनिधि चौहान की हीतेश से दूसरी शादी है। इससे पहले उन्‍होंने मात्र 18 साल की उम्र में उनकी शादी कोरियेाग्राफर और निर्देशक बॉबी खान से की थी। बताया जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरी‍के से शादी की थी और इस शादी में सिर्फ क्‍लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। हालंकि यह शादी सिर्फ एक साल तक ही टिकी। बॉबी खान से अलग होने के बाद अभिनेता अन्‍नू कपूर और उनकी पत्‍नी अरुनिता ने सुनिधि को सहारा दिया था। इसके बाद उन्‍होने तलाक की अर्जी दी थी.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Singer Sunidhi Chauhan, gives birth, baby boy
OUTLOOK 02 January, 2018
Advertisement