Advertisement
23 March 2018

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के सिंघवी जीते, तृणमूल के चार उम्मीदवार भी सफल

file photo

पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने जीत हासिल की है। इनके अलावा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के चारों उम्मीदवार जीत गए हैं। जीत के बाद राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।


जीतने वालों में निवर्तमान सदस्य नदीमुल हक और सुभाशीष चक्रबर्ती, अबीर बिस्वास और डॉ. शांतनु सेन शामिल हैं तृणमूल कांग्रेस के सुभाशीष चक्रवर्ती को सबसे अधिक 54 मत मिले, नदीमुल हक और अबीर विश्वास को 52 तथा डा. शांतनु सेन को 52 मत मिले। 
वाम मोर्चे के उम्मीदवार एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता रबिन देव पराजित हो गए। उन्हें वाम दलों के कुल 30 मत मिले। दो मतों को रद्द कर दिया गया।  कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को 47 वोट मिले। उन्हें तृणमूल कांग्रेस का समर्थन हासिल था

Advertisement

छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता की सरोज पांडे ने जीत हासिल की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajya, sabha, congress, abhishek, singhvi, won
OUTLOOK 23 March, 2018
Advertisement