Advertisement
04 January 2023

मनीष सिसोदिया ने कार से घसीटी गई युवती के परिजन से मुलाकात की, सरकारी नौकरी का वादा किया

पीटीआई

राजधानी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नववर्ष पर राष्ट्रीय राजधानी में कार से घसीटी गई युवती अंजलि सिंह के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया।

सिसोदिया ने अंजलि के परिजनों से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘ यह भयावह क्रूरता की घटना है। हम उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे।’’

 

Advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि परिवार की मांग थी कि उनके परिवार में से एक को नौकरी दी जाए। हम जल्द उन्हें रोजगार दिलाने की कोशिश करेंगे। मैंने अपने विधायक और पार्षदों को सामाजिक रूप से भी तुरंत मदद करने को कहा है।

 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये घटना बहुत दु:खद है..आज मैं परिवार से मिला। लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा। सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता दी जा सकती है इसकी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।

गौरतलब है कि नया साल शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की युवती को कार के साथ करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने की घटना हुई। इस घटना में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Deputy Chief Minister Manish Sisodia, family of Delhi woman dragged under car, promises govt job, kin
OUTLOOK 04 January, 2023
Advertisement