Advertisement
19 February 2018

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएनबी घोटाला, एसआइटी जांच के लिए याचिका

google

पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच विशेष जांच दल (एसआइटी) से कराने की मांग को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई।

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका वैभव खुरनिया नाम के व्यक्ति ने दायर की है। खुरनिया ने खुद गीतांजलि जेम्स में निवेश किया था। उन्होंने बताया कि मैंने यहां निवेश किया था और इस दौरान मेरी मुलाकात मेहुल चोकसी से भी हुई थी। वैभव ने बताया कि मैंने भी एक स्टोर खोला था पर एक-दो माह के अंदर मुझे लगा कि यह कंपनी गलत है। मेरा स्टोर तीन-चार महीने में बंद हो गया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने हमें धोखा दिया और 80 लाख के स्टॉक चुरा लिए।


Advertisement

याचिकाकर्ता ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि अगर अधिकारियों ने पहले कार्रवाई की होती तो यह घोटाला हो ही नहीं पाता। पुलिस ने जिस तरह से केस में ढिलाई बरती उस पर निराशा जताते हुए वैभव ने कहा कि उनके पास कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: pnb, supreme, court, petition, sit, mehul, vaibhav
OUTLOOK 19 February, 2018
Advertisement