04 September 2020
तमिलनाडु के कुड्डालोर की पटाखा फैक्टरी में धमाका, सात लोगों की मौत
तमिलनाडु के कुड्डालोर में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद जोरदार धमाका हो गया। इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना की कुड्डालोर के एसपी एम श्री अभिनव ने पुष्टि की है।
पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके की वजह पता लगाने के लिए जांचकर्ता मौके पर मौजूद हैं। यह हादसा कुड्डालोर जिले के कट्टूमन्नारकोली इलाके में स्थित फैक्टरी में हुआ है। यह जगह राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर बताई जा रही है। हादसे के संबंध में और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।