स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट जारी, तिरुवनंतपुरम टॉप पर
दरअसल, आज जारी की गई तीसरे राउंड की लिस्ट में 30 शहरों का चयन प्रतिस्पर्धा के आधार पर किया गया। लिस्ट में पहला नंबर तिरुवनंतपुरम और दूसरा नंबर नया रायपुर का रहा जबकि 11वें नंबर पर मध्यप्रदेश का सागर शहर और 13वें नंबर पर सतना का नाम शामिल है।
स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहरों के नाम की घोषणा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से 40 शहरों के नाम की घोषणा होनी थी, लेकिन बंगाल और मुंबई के हिस्सा न लेने के कारण यह संख्या कम हो गई। नायडू ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में 45 शहरों ने भाग लिया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 30 के ही नाम पर मुहर लग सकी।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इन 30 शहरों पर 57, 393 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की योजना है। वहीं, आज जारी की गई लिस्ट को मिलाकर अब ऐसे शहरों की कुल संख्या 90 से अधिक हो गई है और खर्च की कुल लागत 1,91,155 करोड़ रुपए आएगी।
तीसरे राउंड के 30 शहरों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
1. तिरुवनंतपुरम
2. नया रायपुर
3. राजकोट
4. अमरावती
5. पटना
6. करीमनगर
7. मुजफ्फपुर
8. पुडुचेरी
9. गांधीनगर
10. श्रीनगर
11. सागर
12. करनाल
13. सतना
14. बेंगलुरु
15. शिमला
16. त्रिपुर
17. पिंपली
18. चिंचवाड़
19. बिलासपुर
20. पासीघाट
21. जम्मू
22. दाहोद
23. तिरुनवेल्ली
24. थूठकुडी
25. त्रिरुचेल्लापल्ली
26. झांसी
27. आइजोल
28. इलाहाबाद
29. अलीगढ़
30. गंगटोक
Announcing the next batch of 30 new #SmartCities, selected under 3rd round of #SmartCity Mission, taking total number of Smart cities to 90. pic.twitter.com/PSFhUcFiw0
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) 23 June 2017
गौरतलब है कि 25 जून, 2015 को लॉन्च किया गया स्मार्ट सिटी मिशन मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस मिशन के तहत वर्ष 2020 तक देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य है। स्मार्ट सिटी परियोजना में बिजली और पानी की सुविधा, सफाई, आईटी कनेक्टिविटी, परिवहन के साधन, ई गर्वनेंस और ठोस कचरा प्रबंधन का ध्यान में रखकर काम किया जाना है।