Advertisement
29 January 2018

सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामलाः हाईकोर्ट ने सीबीआई से मांगा बरी किए गए पुलिस अफसरों का ब्यौरा

File Photo

सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में मुंबई हाईकोर्ट ने सीबीआई से उन पुलिस अफसरों का पूरा ब्यौरा देने को कहा है जिन्हें बरी कर दिया गया था। कोर्ट ने पूछा है कि चार्जशीट में उनकी क्या भूमिका थी।

हाईकोर्ट में बरी किए गए पुलिस अफसरों के खिलाफ याचिका दायर की गई है जिस पर मुंबई हाईकोर्ट ने यह सीबीआई से जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि वह शेख के भाई की याचिका पर नौ फरवरी से दिन प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई करेगी। उन लोगों का पूरा चार्ट दिया जाए जिन्हें बरी किए जाने के बारे में चुनौती दी गई है। यह भी बताया जाए कि सीबीआई ने चार्जशीट में उनके खिलाफ क्या धाराएं लगाई थीं। सीबीआई ने कोर्ट से तीन हफ्ते का समय मांगा तो कोर्ट ने पूछा कि जांच एजेंसी मामले में जल्द सुनवाई क्यों नहीं करना चाहती, जबकि शेख के एडवोकेट ने कोर्ट को बताया कि मामले में कई गवाह पक्षद्रोही हो चुके हैं।

शेख के भाई ने पुनरीक्षण अर्जी में अगस्त 2016 और 2017 के दौरान ट्रायल कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें आईपीएस रिटायर्ड डीजी वंजारा, राजकुमार पांडियान और एमएन दिनेश को बरी कर दिया गया था। ट्रायल कोर्ट  ने इस दौरान चार्जशीट के 38 लोगों में से 15 को बरी कर दिया था। बरी किए लोगों में आईपीएस एन के अमीन समेत गुजरात पुलिस के कई अफसर और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हैं। जांच एजेंसी सीबीआई ने केवल बरी किए अमीन और पुलिस कांस्टेबिल दलपत सिंह राठौड़ के खिलाफ अपील की है। सीबीआई की विशेष अदालत ने पुलिस अफसरों को केवल इस आधार पर बरी कर दिया कि उनके खिलाफ जरूरी पूर्व मंजूरी नहीं ली जा सकी।

Advertisement

इससे पूर्व सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई से सवाल किया था क्या केवल मंजूरी नहीं लिया जाना बरी किए जाने का पर्याप्त कारण माना जा सकता है और सीबीआई ने इसके खिलाफ अपील क्यों नहीं की। आरोप है कि सोहराबुद्दीन को 2005 में फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया गया था जिस पर कई सवाल खड़े किए गए। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sohrabuddin, bombay, highcourt, discharged, cops, seeks, chart, सोहराबुद्दीन, सीबीआई, ब्यौरा मांगा
OUTLOOK 29 January, 2018
Advertisement