11 May 2017
सोनिया गांधी की तबियत में सुधार, जल्द होंगी डिस्चार्ज
google
अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डीएस राणा ने बताया कि सोनिया गांधी को फूड प्वॉइजनिंग के कारण रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में काफी सुधार देखा जा रहा है और आने वाले एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल 3 अगस्त को बुखार, डीहायड्रेशन और कंधे में लगी चोट के दौरान उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था जिसमें उनके कंधे की सर्जरी भी की गई थी। इससे पहले 29 नवंबर को बुखार के चलते उन्हें 2 दिन के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था।