11 May 2017
सोनिया गांधी की तबियत में सुधार, जल्द होंगी डिस्चार्ज
अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डीएस राणा ने बताया कि सोनिया गांधी को फूड प्वॉइजनिंग के कारण रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में काफी सुधार देखा जा रहा है और आने वाले एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल 3 अगस्त को बुखार, डीहायड्रेशन और कंधे में लगी चोट के दौरान उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था जिसमें उनके कंधे की सर्जरी भी की गई थी। इससे पहले 29 नवंबर को बुखार के चलते उन्हें 2 दिन के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था।