Advertisement
31 July 2019

सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत से छोड़ा

File Photo

समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। हालांकि शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी हुई किताबों की जांच करने पहुंची थी। आरोप है कि अब्दुल्ला ने पुलिस की कार्रवाई में रुकावट पैदा करने की कोशिश की। अब्दुल्ला के खिलाफ मंगलवार को फर्जी आयु प्रमाणपत्र लगाकर पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में भी एफआईआर हुई है। अब्दुल्ला को हिरासत में लेने के मामले में सपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा। 

जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस जौहर यूनिवर्सिटी में किताबों की चोरी के मामले में मंगलवार से छापेमारी कर रही थी। यूनिवर्सिटी के खिलाफ एक स्थानीय मदरसे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बड़ी संख्या में हस्तलिपियां और सदियों पुरानी किताबें मदरसे से चुराई गई थीं। आरोप है कि ये किताबें जौहर यूनिवर्सिटी में हैं। पुलिस ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी की छापेमारी में पाया कि करीब 100 से ज्यादा ऐसी किताबें बरामद कीं जो मदरसे की थीं।

Advertisement

फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का भी आरोप

इसके बाद बुधवार को भी छापेमारी जारी रही। पुलिस की छापेमारी के दौरान अब्दुल्ला आजम खान ने रुकावट पैदा करने की कोशिश की। उसके बाद लोकल डीएसपी ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं। गौरतलब है कि रामपुर के थाना सिविल लाइंस में दर्ज एक रिपोर्ट में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला आजम ने असत्य और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SP leader, azam khan, abdullah, rampur
OUTLOOK 31 July, 2019
Advertisement