Advertisement
19 July 2018

अविश्वास प्रस्ताव पर सवाल पूछने पर रामगोपाल यादव के मुंह से निकल गई गाली

ANI

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव से जब अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सवाल पूछा गया तो उनके मुंह से गाली निकल आई। एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि *#@! समझे हो क्या हम लोगों को?

विडंबना यह है कि 72 वर्षीय राज्य सभा सांसद ने यह बात संसद परिसर में कही। उनसे मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि क्या तुम्हें मेरा स्टैंड पता नहीं है और आगे उन्होंने गाली दी।

18 जुलाई को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने विपक्षी पार्टियों द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार किया था। इस पर 20 जुलाई को लोकसभा और 23 जुलाई को राज्य सभा में बहस और वोटिंग होगी।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SP, ramgopal yadav, no confidence motion, parliament
OUTLOOK 19 July, 2018
Advertisement