Advertisement
07 March 2018

रोटोमैक मामला: 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में विक्रम कोठारी

File Photo

रोटोमैक घोटाले के मामले में बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उसके लड़के राहुल कोठारी को 21 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

सीबीआई पूछताछ के लिए रिमांड की अर्जी दोबारा देगी। इससे पहले सीबीआई ने 24 फरवरी को लखनऊ विशेष कोर्ट में राहुल और विक्रम कोठारी को पेश किया था। कोठारी पर देश के अलग-अलग बैंकों से करोड़ों रुपये के लोन गबन करने के मामले में केस दर्ज है।

इस मामले में सीबीआई की एक टीम ने बीते दिनों विक्रम कोठारी के कानपुर स्थित तिलक नगर की एक कोठी पर छापा मारा था। सीबीआई ने विक्रम कोठारी सहित पत्नी साधना कोठारी और बेटे राहुल कोठारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं।

Advertisement

बता दें कि रोटोमैक ग्लोबल कम्पनी पर सात बैंकों का 3695 करोड़ का ब्याज सहित लोन बकाया है। इस मामले में सीबीआई ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमेटेड के निदेशकों विक्रम कोठारी सहित पत्नी साधना व राहुल एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBI Court, Rotomac, Vikram Kothari, 21 March
OUTLOOK 07 March, 2018
Advertisement