Advertisement
24 September 2022

दिल्ली: स्पेशल कोर्ट ने पीएफआई के नेताओं को सात दिन की एनआईए की हिरासत में भेजा

ट्विटर/एएनआई

राजधानी दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परवेज अहमद, महासचिव मोहम्मद इलियास और कार्यालय सचिव अब्दुल मुकीत से पूछताछ के लिए सात दिन की कस्टडी दी है।

बता दें कि पीएफआई नेताओं पर आर्थिक दान की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्तता का आरोप है।

तीनों आरोपियों से अबतक बरामद हुए दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। उनके घर से बरामद हुए फोन का फॉरेंसिक परीक्षण भी उनके सामने किया जाना है। ईडी सात दिनों में इन आरोपियों से पूछताछ करेगी।

Advertisement

इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों की रिमांड मांगते हुए कहा था कि दिल्ली पीएफआई का 2018 तक अध्यक्ष रहा परवेज अहमद आपराधिक षड्यंत्र में शामिल रहा है। उसने दिल्ली में फंड इकट्ठा करने की बात स्वीकार की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NIA, ED, PFI, PFI Raids, PFI Crackdown, Delhi
OUTLOOK 24 September, 2022
Advertisement