Advertisement
08 October 2016

दिवाली पर पुणे से जयपुर, वाराणसी और जम्मू तवी के लिए विशेष ट्रेन

प्रतीकात्मक फोटो। गूगल

मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि 01477 एसी स्पेशल 23 अक्तूबर से 27 नवंबर के बीच हर रविवार को सुबह साढ़े दस बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। 01478 नंबर की एसी स्पेशल ट्रेन 24 अक्तूबर से 28 नवंबर के बीच हर सोमवार को रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर पुणे पहुंचेगी।

विज्ञप्ति में साथ ही कहा गया है कि 01453 एसी स्पेशल ट्रेन 27 अक्तूबर से 24 नवंबर के बीच हर बृहस्पतिवार को सुबह पौने 11 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन शाम के पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 01454 नंबर की एसी स्पेशल ट्रेन 28 अक्तूबर से 25 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को चलेगी। इसमें साथ ही कहा गया है कि 01435 नंबर की एसी स्पेशल 23 अक्तूबर से 20 नवंबर के बीच हर रविवार को पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन मध्यरात्रि के करीब 12 बजकर 10 मिनट पर जम्मू तवी पहुंचेगी। वापसी में यह 01436 नंबर की एसी स्पेशल बनकर 25 अक्तूबर से 22 नवंबर के बीच हर मंगलवार को चलेगी। इन एसी स्पेशलों की टिकट की ब्रिकी आज से प्रारंभ हो गयी।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विशेष ट्रेन, Special Train
OUTLOOK 08 October, 2016
Advertisement