Advertisement
16 March 2019

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में एसपीओ को आंतकियों ने मारी गोली, हुईं शहीद

Symbolic Image

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक महिला विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) खुशबू जान को आतंकियों ने शनिवार दोपहर गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

शोपियां के वेहिल इलाके में महिला पुलिस अधिकारी को अज्ञात आतंकियों ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे गोली मार दी। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने महिला अधिकारी को उनके घर पर ही गोली मारी है।

अस्पताल में तोड़ा दम

Advertisement

हादसे में गंभीर रूप से घायल खुशबू को साथी पुलिसकर्मियों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को पुलवामा जिले में आतंकियों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति को जबरन उसके घर से ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं बुधवार को पुलवामा जिले में ही आतंकियों ने सेना के एक पूर्व जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SPO, Shot Dead, Militants, J&K, Shopian, jammu kashmir
OUTLOOK 16 March, 2019
Advertisement