Advertisement
03 May 2018

कुमार विश्वास ने HC में कहा, जेटली के खिलाफ उनका बयान केजरीवाल की सूचना पर आधारित था

File Photo

मानहानि मामले में आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के खिलाफ उनका बयान पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अरविंद केजरीवाल से मिली सूचना पर आधारित था।

गुरूवार को जस्टिस राजीव सहाय एंडला से आप नेता कुमार विश्वास ने कहा कि कोई बयान देने या जेटली से माफी मांगने से पहले वह जानना चाहते हैं कि जब केजरीवाल ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री के खिलाफ उनके आरोप दस्तावेजों पर आधारित है तब क्या उन्होंने झूठ बोला था। कुमार विश्वास ने कोर्ट से कहा कि वह यह फैसला करने के लिए समय चाहते हैं कि वह क्या बयान देंगे ताकि इस मामले का निस्तारण किया जा सके क्योंकि व्यक्तिगत रूप से इसे आगे ले जाने में उनकी दिलचस्पी नहीं है। विश्वास के अनुरोध पर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 28 मई तय की है।

गौरतलब है कि आप नेताओं ने वित्त मंत्री जेटली पर डीडीसीए में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद जेटली ने आप नेताओं के खिलाफ 10-10 करोड़ के दो मानहानि केस दायर किए थे। इस मामले में केजरीवाल और आप के चार नेताओं राघव चड्डा, संजय सिंह, आशुतोष और दीपक वाजपेयी के जेटली से माफी मांगने के बाद कुमार विश्वास अब एकमात्र ऐसे व्यक्ति बचे हैं जिनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा बना हुआ है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: HC, Jaitley, Kejriwal, Kuamar Vishwas, defamation, DDCA
OUTLOOK 03 May, 2018
Advertisement