Advertisement
07 November 2022

सुकेश ने एलजी को लिखी एक और चिट्ठी, 'आप' के खिलाफ की सीबीआई जांच की मांग

राजधानी दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक और पत्र लिखा है। इसमें उसने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल से अपनी जान को खतरा बताया है। उसका आरोप है कि जैन और गोयल की तरफ से उसे लगातार धमकी मिल रही है। महाठग का एलजी को लिखा गया यह तीसरा पत्र है। इससे पहले के पत्र में उसने अपने और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच हुए पैसे के कथित लेन-देन की जानकारी दी थी।

अपने तीसरे पत्र में सुकेश ने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में लिखा, “मैं आपसे एक तत्काल सीबीआई जांच का निर्देश देने और मुझे प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं, क्योंकि दबाव बहुत अधिक हो रहा है। आम आदमी पार्टी के बारे में सच्चाई सामने आने से पहले कोई भी अनुचित घटना हो सकती है। मामला सिर्फ सत्येंद्र जैन का ही नहीं है बल्कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत का भी है।”

Advertisement

वहीं, इससे पहले के पत्र में उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा था कि अगर मैं सबसे बड़ा ठग हूं तो फिर आपने मुझसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए थे? आपने मुझे और कारोबारियों को पार्टी के साथ जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यों कहा था? मुझे कर्नाटक में पार्टी में बड़ा पद देने का ऑफर क्यों दिया जा रहा था?

साथ हीं, सुकेश ने उपराज्यपाल सक्सेना को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि जैन ने 2019 में जेल में उसकी सुरक्षा (प्रोटेक्शन मनी) के एवज में 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी। उसने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल को लिखे उसके पत्र के सार्वजनिक होने के बाद जैन ने तिहाड़ के पूर्व डीजी के साथ मिलकर उसे धमकी दी थी। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उसे 'अपनी पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपये का योगदान करने के लिए 20 से अधिक लोगों को लाने के लिए कहा था।'

वहीं, सुकेश की चिट्ठी पर बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि आखिर सत्येंद्र जैन पर केजरीवाल कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? आदेश गुप्ता ने कहा, “केजरीवाल दिल्ली सरकार चलाने के साथ-साथ एक कंपनी भी चलाते हैं, जिसका नाम है एकेवीसी यानि अरविंद केजरीवाल वसूली कंपनी जिसके वो सीईओ हैं। सत्येंद्र जैन ने वसूली के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।”

आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “लोग पीए रखते हैं, केजरीवाल वसूली एजेंट रखते हैं। सत्येंद्र जैन को तुरंत जेल शिफ्ट करके उत्तर प्रदेश या हरियाणा की किसी जेल में भेज देना चाहिए, क्योंकि वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।” आदेश गुप्ता ने सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मांगा है और ‘आप’ से उनपर कार्रवाई करने की मांग की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sukesh Chandra sekhar, Delhi LG, VK Saxena, AAP
OUTLOOK 07 November, 2022
Advertisement