Advertisement
31 August 2019

सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली पुलिस की कोर्ट से अपील, शशि थरूर के खिलाफ चले हत्या का केस

File Photo

दिल्ली पुलिस ने राजधानी की एक अदालत से अपील की है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर को खुदकुशी के लिए उकसाने या मर्डर का मामला चलना चाहिए। जांच एजेंसी ने विशेष जज अजय कुमार कुहार से कहा, 'आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए (महिला के साथ पति या रिश्तेदार द्वारा क्रूरता), 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) या फिर 302 (मर्डर) के आरोप तय हों।'

फिलहाल जमानत पर रिहा हैं थरूर

अभियोजन पक्ष के वरिष्ठ वकील अतुल श्रीवास्तव ने मामले में आरोप तय करते वक्त ये दलीलें दीं। थरूर फिलहाल जमानत पर रिहा हैं और दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ 498ए और 306 के तहत आरोप तय किए हैं। उधर, थरूर दंपती के घरेलू सहायक के बयान को पढ़ते हुए वकील ने कहा कि उनके बीच 'कैटी' नाम की लड़की और ब्लैकबेरी मेसेज को लेकर को लड़ाई हुई थी। वकील ने कहा कि मौत से पहले सुनंदा आईपीएल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहती थी और उन्होंने कहा था कि वह थरूर को नहीं बख्शेंगी।

Advertisement

'मानसिक तनाव से जूझ रही थीं सुनंदा'

गवाह ने पुलिस को बताया था कि सुनंदा की मौत के पहले दोनों पति-पत्नी में काफी लड़ाई हुई थी। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि सुनंदा निराश थी और वैवाहिक जीवन में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सुनंदा अपने पति के साथ तनावपूर्ण रिश्ते के कारण मानसिक परेशानी से जूझ रही थीं। सुनंदा की मौत से पहले उनकी पति थरूर के साथ हाथापाई हुई थी और उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस का आरोप है कि थरूर ने पत्नी को प्रताड़ित किया था जिसने उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाया।

'शरीर पर 15 चोट के निशान'

जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह जहर पीना है और उनके शरीर पर अलग-अलग जगह 15 चोट के निशान हैं। वकील ने कहा कि थरूर की पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ संबंध के कारण भी सुनंदा मानसिक रूप से परेशान थीं। उन्होंने कोर्ट को बताया कि सुनंदा की दोस्त और पत्रकार नलिनी सिंह ने अपने बयान में कहा था कि दोनों के संबंध बेहद तनावपूर्ण थे, जो कि चार्जशीट का भी हिस्सा है।

17 अक्टूबर को अगली सुनवाई

नलिनी ने अपने एक बयान में कहा था, 'सुनंदा ने कहा कि उन्होंने आईपीएल मामले में थरूर की काफी मदद की। उन्होंने तरार और थरूर के बीच कुछ मेसेज देखे। वह घर जाने को तैयार नहीं थीं और लीला होटल में रुकीं। दोनों के रिश्ते बेहद खराब थे।' उधर, थरूर के वकील विकास पाहवा ने अभियोजन पक्ष की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ चार्जशीट के आधार पर दलीलें दे रहे हैं। उन्होंने थरूर पर लगाए गए आरोपों को बेतुका और हास्यास्पद बताया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील को सुनते हुए मामले की अगली तारीख 17 अक्टूबर तय की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sunanda Pushkar death case, Delhi police, prosecution of Tharoor, murder charge
OUTLOOK 31 August, 2019
Advertisement