सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली पुलिस हाई कोर्ट में जल्द दाखिल करेगी विस्तृत रिपोर्ट
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली पुलिस जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करेगी। माना जा रहा है कि इसके बाद कांग्रेसी नेता शशि थरूर की मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती हैं।
दिल्ली पुलिस के पीआरओ दीपेंद्र पाठक ने बताया कि सुनंदा पुष्कर मामले में जल्द ही कोर्ट के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी। सुनंदा पुष्कर की होटल के एक कमरे में रहस्यमय मौत हो गई थी लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि यह हत्या थी या आत्महत्या।
Shortly, we will be submitting a detailed report before the Court: Deependra Pathak, PRO, Delhi Police on Sunanda Pushkar case pic.twitter.com/82NQQW4Vj6
— ANI (@ANI) April 17, 2018
हाल में करीब सुनंदा पुष्कर की साढ़े चार साल पुरानी मौत की गुत्थी का हल निकालने की प्रयास तेज हो गए हैं। दिल्ली पुलिस की फाइनल रिपोर्ट में शशि थरूर का नाम शामिल किया गया। उन पर आत्महत्या के लिए दबाव डालने और सबूतों को नष्ट करने का आरोप है। 2014 में जनवरी के महीने में दिल्ली के होटल लीला से एक खबर आई कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का मृत शरीर उनके कमरे में मिला है। तब से लेकर आज तक इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि उनका हत्यारा कौन था। लेकिन अब इसका खुलासा होना तय हो गया है। थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने, सबूतों को नष्ट करने का मामला शामिल है।
सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर कई सवाल थे। पहले ये कहा जा रहा था कि उनकी मौत नेचुरल थी। लेकिन एम्स की रिपोर्ट ने इस बात की तरफ इशारा किया कि सुनंदा की मौत नेचुरल नहीं थी। सुनंदा पुष्कर की विसरा जांच से भी ये जानकारी सामने आई कि उनको जहर दिया गया था। सुनंदा की शरीर पर चोट के निशान भी थे। दिल्ली पुलिस की इस बात के लिए खिंचाई हुई थी कि उसने सही ढंग से केस की जांच नहीं की थी।