Advertisement
23 March 2024

सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा ईडी हिरासत से अरविंद केजरीवाल का संदेश, ''मैंने बहुत संघर्ष किया है, इस गिरफ्तारी से मुझे आश्चर्य नहीं हुआ''

file photo

दिल्ली शराब उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को प्रवर्तन हिरासत में लिखे अपने पति का एक संदेश पढ़ा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ''मैंने बहुत संघर्ष किया है, इस गिरफ्तारी से मुझे आश्चर्य नहीं हुआ।''

सुनीता केजरीवाल ने पहले ट्वीट के जरिए सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा तो शनिवार को वीडियो जारी करके दिल्ली की जनता को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा नाम सुनीता केजरीवाल है, मैं अरविंद केजरीवाल की धर्म पत्नी हूं। आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए संदेश भेजा है। उन्होंने विक्टिम कार्ड चलते हुए लोकसभा चुनाव से पहले आप संयोजक पर कार्रवाई को दिल्ली के लोगों के साथ धोखा करार दिया।

सुनीता केजरीवाल ने आप सुप्रीमो का संदेश पढ़ते हुए कहा,सुनीता केजरीवाल ने आप सुप्रीमो का संदेश पढ़ते हुए कहा, "मेरे प्यारे दिल्लीवासियों, मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया। हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है। ऐसी सलाखें नहीं जो आपके बेटे-भाई को अंदर रखें। क्या आज तक ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया हो और पूरा नहीं हो? "

Advertisement

संदेश में कहा, "भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा। दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं। क्या पता उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे या नहीं। मैं उनसे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करने की अपील करता हूं। ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा।'' 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 23 March, 2024
Advertisement