Advertisement
16 March 2025

राजधानी दिल्ली में सुबह धूप खिली, वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह धूप खिली रही और शहर की वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज की गई।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 89 रहा।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच के ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Advertisement

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को पिछले तीन वर्ष में एक जनवरी से 15 मार्च के बीच किसी भी दिन की तुलना में सबसे स्वच्छ वायु गुणवत्ता रही।

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

इसने कहा कि आज दिन में बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sunny morning, capital Delhi, air quality, 'satisfactory'
OUTLOOK 16 March, 2025
Advertisement