Advertisement
13 August 2018

सुप्रीम कोर्ट ने माना केंद्र का सुझाव, स्टिकर का रंग बताएगा वाहन में किस ईंधन का होता है इस्तेमाल

file photo

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के वाहनों पर होलोग्राम आधारित रंगीन स्टिकर लगाने के सुझाव को मान लिया है। मंत्रालय ने वाहनों पर अलग-अलग रंग के स्टिकर लगाने का सुझाव दिया है जिससे पता चल सके कि उस वाहन में किस तरह के ईंधन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जस्टिस एमबी लोकुर, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने मंत्रालय से कहा कि इसे दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 30 सितंबर तक लागू किया जाए।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अऩुसार, मंत्रालय ने कोर्ट को बताया कि नारंगी रंग के होलोग्राम आधारित स्टिकर डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। जबकि हल्के नीले रंग के होलोग्राम आधारित स्टिकर पेट्रोल एवं सीएनजी से चलने वाली कारों में लगाए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने मंत्रालय की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एएनएस नाडकर्णी से कहा कि वह इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेटों या हरे स्टिकरों पर विचार करें। इस पर नाडकर्णी ने बेंच से कहा कि मंत्रालय इस पर गौर करेगा और जल्द ही फैसला लेगा।

Advertisement

वायु प्रदूषण मामले में अमीकस क्यूरी के रूप में कोर्ट की सहायता करने वाली वकील अपराजिता सिंह ने पहले बेंच को सुझाव दिया था कि वाहन में किस तरह के ईंधन का इस्तेमाल होता है इसकी पहचान के लिए रंगीन स्टिकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ये मुद्दे तब सामने आए जब कोर्ट दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण पर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, accepts, Centre, suggestion, coloured, stickers, vehicles
OUTLOOK 13 August, 2018
Advertisement