Advertisement
29 March 2017

गैर बीएस-चार वाहनों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

google

प्रदूषण के उत्सर्जन से संबंधित भारत स्टेज चार मानक एक अप्रैल, 2017 से प्रभावी होंगे। शीर्ष अदालत ने कल ही भारत स्टेज-तीन श्रेणी के मानकों का पालन करने वाले वाहनों की बिक्री और उनके पंजीकरण पर एक अप्रैल के बाद से प्रतिबंध लगाने की याचिाक पर सुनवाई पूरी की थी।

सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स ने न्यायालय में जनवरी, 2016 से हर महीने के आधार पर भारत स्टेज-तीन के वाहनों के निर्माण और बिक्री से संबंधित आंकड़े पेश किए थे। इस संगठन का कहना था कि कंपनियों के पास ऐसे करीब आठ लाख 24 हजार वाहनों का स्टाक है जिसमे 96 हजार वाणिज्यिक वाहन और छह लाख से अधिक दुपहिया और करीब चालीस हजार तिपहिया वाहन शामिल हैं।

 इन कंपनियों ने न्यायालय से यह भी कहा था कि उन्हें पहले भी 2005 में बीएस-दो और 2010 में बीएस-तीन प्रदूषण उत्सर्जन से संबंधित नई प्रौद्योगिकी लागू किए जाने पर अपना पुराना स्टाक बेचने की अनुमति दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुप्रीम कोर्ट, बीएस-चार, वाहन, पंजीकरण, बिक्री, रोक
OUTLOOK 29 March, 2017
Advertisement