Advertisement
11 April 2018

सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को लेकर दाखिल याचिका खारिज

File Photo

सुप्रीम कोर्ट में बेंचों के गठन और उनके अधिकार क्षेत्र को लेकर पारदर्शिता और नियम बनाने के मामले को लेकर दाखिल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि चीफ जस्टिस संस्थान के प्रमुख हैं। केस आवंटन करने और पीठ गठन के मामले में उन्हें संवैधानिक अधिकार हैं।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खनविलकर और डी वाई चंद्रचूड की पीठ ने कहा कि सिर्फ आशंका के आधार पर चीफ जस्टिस के अधिकार पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट में बेंचों के गठन और उनके अधिकार क्षेत्र को लेकर पारदर्शिता और नियम बनाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट अशोक पांडे की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय में विभिन्न पीठों के गठन और अधिकार क्षेत्र के आवंटन के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार को आदेश दिया जाए। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को एक विशेष नियम बनाने का भी एक निर्देश मांगा गया कि चीफ जस्टिस  कोर्ट में तीन जजों की बेंच में चीफ जस्टिसI और दो वरिष्ठ जज हों जबकि संविधान पीठ में पांच सबसे वरिष्ठ जज हों या तीन सबसे वरिष्ठ और दो सबसे जूनियर जज हों। यह याचिका 12 जनवरी को चार वरिष्ठ जजों की प्रेस कांफ्रेस के संदर्भ में दायर की गई थी जिसमें जजों ने चीफ जस्टिस के कामकाज पर सवाल उठाए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, allocation, cases, bench, petition, reject
OUTLOOK 11 April, 2018
Advertisement