Advertisement
02 March 2020

चिन्मयानंद मामले से सुप्रीम कोर्ट के जज ने खुद को किया अलग, पीड़ित छात्रा ने दायर की है याचिका

File Photo

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस भानुमति ने सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा यौन शोषण मामले में स्वामी चिन्मयानंद को जमानत देने के आदेश को चुनौती देने और उनके खिलाफ चल रहे ट्रायल को शाहजहांपुर से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से खुद को अलग कर लिया। मामले की सुनवाई अब नई पीठ करेगी। पीड़ित छात्रा की याचिका पर आज सुनवाई होनी थी। 

पीड़ित छात्रा ने जान को खतरा बताते हुए मुकदमा यूपी  से दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग सुप्रीम कोर्ट में की है। शुक्रवार को छात्रा के वकील कोलिन गोन्जाल्विस ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे की पीठ के समक्ष यह मांग की थी। पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि वह सुरक्षा के लिए संबंधित अथारिटीज से संपर्क करें। 

हाई कोर्ट ने दी थी जमानत

Advertisement

पीड़ित छात्रा ने सुप्रीम कोर्ट मे एक अन्य याचिका दाखिल कर चिन्मयानंद को जमानत दिये जाने के हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तीन फरवरी को चिन्मयानंद को जमानत दे दी थी। बता दें कि चिन्मयानंद पर उनके ट्रस्ट के कालेज में पढ़ने वाली कानून की छात्रा के यौन शोषण का आरोप लगाया है। चिन्मयानंद को पिछले साल 20 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। हाई कोर्ट ने चिन्मयानंद को जमानत देते हुए टिप्पणी की थी कि दोनों पक्षों ने अपनी सीमाएं लांघी। इस समय यह कह पाना मुश्किल है कि किसने किसका शोषण किया। दोनों ने एक दूसरे का इस्तेमाल किया।

वीडियो क्लिप जारी कर लगाया था आरोप

शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा पिछले साल अगस्त में अचानक छात्रावास से लापता हो गई थी। इसके दूसरे दिन पीड़ित लड़की ने वीडियो क्लिप जारी कर चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और यौन शोषण का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर छात्रा को ढूंढकर पेश करने की मांग की गई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल दिया। इसके बाद छात्रा और उसके दोस्तों पर चिन्मयानंद से उगाही करने के आरोप को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme, Court, judge, disassociates, himself, Chinmayanand, case, victim, student, filed, petition
OUTLOOK 02 March, 2020
Advertisement