Advertisement
16 May 2018

कठुआ केस में सुप्रीम कोर्ट का गवाहों को सुरक्षा देने से इनकार

file photo

सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ में आठ साल की बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में तीन गवाहों को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने बुधवार को इस मामले की जांच कर रही एजेंसी के बदलाव से भी इऩकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 मई तय की है।


साहिल शर्मा और दो अन्य गवाहों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। याचिका में मांग की गई थी कि उन्हें केंद्र सरकार केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा मुहैया कराई जाए. याचिका में यह मांग भी कि गई थी कि मामले की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराई जाए।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने सात मई को कठुआ मामले को जम्मू-कश्मीर से बाहर पंजाब के पठानकोट में स्थानांतरित कर दिया था। सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की जांच यह कहते हुए सीबीआइ को सौंपने से इनकार कर दिया था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जांच चल रही है और आरोपपत्र भी दाखिल हो चुका है।

गौरतलब है कि बक्करवाल समुदाय की आठ वर्षीय बच्ची कठुआ के एक गांव मे अपने घर के पास से खेलते समय 10 जनवरी को गायब हो गई थी। एक सप्ताह बाद उसी इलाके में बच्ची का शव मिला था। इस मामले में राज्य पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुख्य आरोपपत्र दाखिल किया है जबकि नाबालिग आरोपी के खिलाफ कठुआ की अदालत में अलग से आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, Kathua, refuses, protection, witnesses, investigating, agency
OUTLOOK 16 May, 2018
Advertisement