Advertisement
09 September 2022

गोवा के कर्लीज क्लब को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यहीं हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

ट्विटर

गोवा सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने 'कर्लीज क्लब’ गिराने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। यह वही क्लब है, जहां बीजेपी नेता और और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की पार्टी के बाद मौत हो गई थी।

दरअसल, 22-23 अगस्त में सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी। इसके बाद गोवा प्रशासन ने एनजीटी के आदेश पर क्लब को गिराने का फैसला किया था। आज यानी शुक्रवार को प्रशासन की ओर से तीन बुलडोजर लेकर कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन क्लब की ओर से सुप्रीम कोर्ट में तुरंत सुनवाई की मांग की गई।

क्लब की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश वकील हुजैफा अहमदी ने एनजीटी के आदेश को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि दूसरे पक्ष की ओर से कोई पेश भी नहीं हुआ था और एनजीटी ने रेस्टोरेंट ढहाने का आदेश दे दिया।

Advertisement

गोवा के प्रसिद्ध अंजुना समुद्र तट पर स्थित रेस्तरां, 'कर्लीज' हाल ही में उस समय चर्चा में था जब फोगाट को उसकी मृत्यु से कुछ घंटे पहले आउटलेट पर पार्टी करते हुए पाया गया था।  इसके मालिक एडविन नून्स फोगाट की मौत मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल थे और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, stays demolition, Curlies restaurant, Goa, Sonali Phogat, no commercial activities
OUTLOOK 09 September, 2022
Advertisement