Advertisement
18 July 2017

सुषमा ने कहा: POK भारत का अभिन्न हिस्सा, ‘ओसामा’ को अजीज के खत की जरूरत नहीं

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस मामले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान ने इस पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और हम उन्हें वीजा देंगे और इसके लिए अजीज के खत की जरूरत नहीं...।

जानकारी के मुताबिक, रावलकोट के रहने वाले ओसामा अली लिवर में ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित हैं। ओसामा के परिवार ने बेटे के इलाज के ‌लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से अपील की थी। इसके लिए उन्हें सरताज अजीज के खत की जरूरत थी जो उन्होंने नहीं दिया। दिल्ली के साकेत का एक प्राइवेट अस्पताल ओसामा के इलाज के लिए तैयार है। इस अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ओसामा का लिवर ट्रांसप्लांट करना होगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुषमा स्वराज कुलभूषण जाधव के मामले में सरताज अजीज पर भड़क गई थीं। सुषमा ने जाधव की मां के वीजा के लिए अर्जी भेजी थी, लेकिन अजीज ने उस पर कोई जवाब नहीं दिया था।

Advertisement

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sushma said, POK, integral part of India, no letter required
OUTLOOK 18 July, 2017
Advertisement