सुष्मिता देव बनीं ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की प्रेसिडेंट
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस ने पार्टी संगठन में फेरबदल करते हुए सुष्मिता देव को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है। वहीं, पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में भी फेरबदल किया है। पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मोहन प्रकाश और सचिव राकेश कालिया को जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। पार्टी ने दीपक बाबरिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस का महासचिव जबकि जुबैर खान और संजय कपूर को सचिव बनाया है।
Sushmita Dev appointed as President of All India Mahila Congress, replacing Shobha Oza.
— ANI (@ANI) September 9, 2017
Deepak Babaria appointed All India Congress Committee Madhya Pradesh General Secy. Zubair Khan and Sanjay Kapoor appointed Secretaries.
— ANI (@ANI) September 9, 2017
सुष्मिता देव भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद हैं। 2014 के चुनावों में वे असम की सिल्चर सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुई। सुष्मिता देव ने सरकार की ओर से सदन में पेश किए गए वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक में सैनिटरी नैपकिन को करमुक्त रखने के लिए एक अनोखा अभियान चलाया था। सुष्मिता ने करीब एक पखवाड़ा पहले अपने इस ऑनलाइन अभियान की शुरुआत की थी। उनके इस ऑनलाइन अभियान के समर्थन में अभी तक करीब दो लाख से अधिक लोगों ने शामिल होकर अपने-अपने हस्ताक्षर किए हैं।