Advertisement
08 April 2020

मरकज से लौटे तबलीगी जमाती हरियाणा के लिए बने खतरा, प्रदेश में 1,526 पहुंची संख्या

FILE PHOTO

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे तबलीगी जमाती अब हरियाणा के लिए खतरा बन गए हैं। प्रदेश में जमातियों की संख्या 1,526 तक पहुंच गई है, जबकि अभी इनमें से काफी जमातियों का सुराग नहीं लग रहा है। हालत यह है कि जमातियों में कोरोना का संक्रमण कहर बनकर टूट रहा है जो प्रदेश के तकरीबन हर जिलों तक पहुंच चुका है।सबसे ज्यादा बुरा हाल पलवल और मेवात इलाके का है। मेवात क्षेत्र में ही जमातियों की संख्या 678 तक पहुंच गई है। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो यदि इसी तरह से जमातियों में संक्रमण मिलता रहा तो 14 अप्रैल से लॉकडाऊन खोलने में भी दिक्कत आ सकती है, क्योंकि लॉकडाऊन खोलने से पहले सरकार की ओर से पूरे हालात की समीक्षा की जाएगी।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली से लौटे तबलीगी जमात के लोगों को 24 घंटे की चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य में आए हुए जितने भी तबलीगी लोग हैं वो सामने आएं अन्यथा आपराधिक मुकदमे का सामना करने को तैयार रहें। विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में अब तक छिपे लोग यह महामारी समाज में फैलाने के बजाय आगे आकर जांच कराएं। उन्हें अगले 24 घंटों में कोविड-19 की स्क्रीनिंग के लिए पेश होना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, कम्युनिटी में न फैलने पाए संक्रमण

Advertisement

हरियाणा में कोरोना के अब तक जो भी मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा जमाती ही संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि यदि यह जमाती हरियाणा में न आते तो यहां की स्थिति बिल्कुल सामान्य रहती। खुद सरकार के मंत्री अनिल विज भी मानते हैं कि जमातियों की वजह से प्रदेश की स्थिति खराब होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है कि किसी भी तरह से कोरोना का वायरस कम्युनिटी में न फैलने पाए।

लॉकडाऊन के 9 दिनों तक रहे हालात सामान्य

हरियाणा लॉकडाऊन के 9 दिनों तक बिल्कुल सामान्य रहा। इस दौरान कोरोना पॉजिटिव की संख्या 30 के आसपास ही रही, लेकिन जब से जमातियों का टेस्ट शुरू हुआ तो स्थिति खतरनाक होती जा रही है। अब हर रोज आने वाले मामलों में अधिकतर मामले जमातियों में ही पाए जा रहे हैं।

इन जगहों पर बढ़ी जमातियों की संख्या

पुलिस महकमे की ओर से जमातियों को लेकर जो संख्या जारी की गई है उसमें सोमवार तक कुल 1,526 लोगों में से सबसे ज्यादा मेवात में 678 बताई गई है। यमुनानगर में 231, फरीदाबाद में 136 और पंचकूला में 117 लोग चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा पलवल में 88, पानीपत में 93, कैथल में 8, करनाल में एक, गुरुग्राम में 26, अम्बाला में 48, कुरुक्षेत्र में 3, सोनीपत में 32 दादरी में 17 और जींद में 8 जमाती सामने आए हैं।

107 विदेशी जमातियों के कारण तेजी से बढ़ा संक्रमण

स्वास्थ विभाग की ओर से बताया गया है कि प्रदेश में जो अब तक 107 जमाती विदेशी आए हैं उनके जरिए कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है क्योंकि इन विदेशियों में से अधिकांश श्रीलंका, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, नेपाल और मलेशिया के रहने वाले हैं। अब तक 7 विदेशी जमातियों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 08 April, 2020
Advertisement