Advertisement
01 June 2017

जूनियर्स की नौकरी बचाने के लिए अपनी सैलरी कम करें सीनियर्स: नारायणमूर्ति

File: AP Photo

नारायणमूर्ति ने कहा कि आईटी इंडस्ट्री ने इससे पूर्व भी भी कई बार इस तरह के हालात का सामना किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंडस्ट्री लीडर्स छंटनी की समस्या को हल करने की अच्छी मंशा रखने है। 

      
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जबकि उद्योग को छंटनी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके लेकर बहुत अधिक बेचैन होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूर्व में भी उद्योग ने इस तरह की समस्या को हल किया है। 

2008 और 2001 में भी ऐसा हो चुका है, यह कोई नई बात नहीं है। इसको लेकर बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की समस्याओं का समाधान किया गया है। इन्फोसिस का उदाहरण देते हुए मूर्ति ने कहा कि कंपनी ने युवाओं की नौकरियां वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर वेतन कटौती के जरिये सुरक्षित की हैं। 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: narayan murthy, infosys, save it jobs, it layoff
OUTLOOK 01 June, 2017
Advertisement