Advertisement
09 March 2018

तमिलनाडु में किसान नेता से भिड़ी भाजपा नेत्री

तमिलनाडु के तिरुचेंदुर में एक मंदिर के बाहर भाजपा की नेत्री आज एक किसान नेता से लोगों के सामने भिड़ गई। यह वाकया तब हुआ जब किसान नेता मंदिर के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ पर्चे बांट रहे थे।

समाचार एजेसी एनएनआइ के पास मौजूद वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि तिरुचेंदुर में भाजपा महिला शाखा की जिला मंत्री नेल्लाइयाम्मल और किसान नेता पी आय्युकन्नू श्री सुब्रमणिया स्वामी मंदिर के बाहर तेज बहस कर रहे हैं। आय्युकन्नू जब वहां पर्चे बांट रहे थे तभी नेल्लाइयाम्मल वहां पहुंच जाती हैं। वह किसान नेता को पर्चे बांटने से रोकती हैं।


Advertisement

ऐसा करने के बाद पहले दोनों में बहस होती है फिर हाथा-पाई की नौबत आ जाती है। इसके बाद उत्तेजित होकर नेल्लाइयाम्मल किसान नेता पर चप्पल निकाल लेती हैं। वीडियो में दोनों के समर्थन भी भिड़ते दिखाई पड़ रहे हैं हालांकि कुछ लोग इन्हें रोकने का प्रयास भी कर रहे है। इस बीच, मंदिर प्रशासन को दोनों को शांत करने में हस्तक्षेप करना पड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tamilnadu, bjp, leader, farmer, clash
OUTLOOK 09 March, 2018
Advertisement