Advertisement
05 August 2017

कॉपीराइट मामले में नीतीश पर जुर्माना! तेजस्वी ने उठाया नैतिकता का सवाल

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री जी बताएं, किसी छात्र का शोध पेपर अपने नाम से छापना कौन सी नैतिकता है? नैतिकता का निर्धारण सहूलियत से करने पर अंतरात्मा क्या बोलती है?

एक अन्य ट्विट में तेजस्वी ने कहा कि बिहार की शिक्षा का मजाक बनाने और बनवाने में नीतीश जी ने कोई कोर-कसर नही छोड़ी। बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य खराब कर दिया है नीतीश जी ने। इस ट्विट के साथ तेजस्वी ने खबरें भी शेयर की हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोर्ट 20 हजार जुर्माना तेजस्वी पर लगा देता तो नीतीश जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांग लेते। है ना नीतीश जी?

क्या है मामला?

Advertisement

कॉपीराइट उल्लंघन के एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कानूनी प्रक्रिया के दुरुपयोग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अदालत ने प्रतिवादी के रूप में नीतीश कुमार का नाम हटाने का अनुरोध भी खारिज कर दिया है। संयुक्त रजिस्ट्रार संजीव अग्रवाल ने बुधवार को आदेश पारित करते हुए कहा कि आवेदन कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है क्योंकि याचिकाकर्ता को प्रतिवादी चुनने का हक है। 

जेएनयू के पूर्व शोधार्थी अतुल कुमार सिंह ने 2010 में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था पटना स्थित एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एडीआरआई) द्वारा अपने सदस्य सचिव शैबल गुप्ता के जरिये और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुमोदन से प्रकाशित पुस्तक उनके शोध कार्य का चुराया हुआ संस्करण है।

इस मामले में नीतीश कुमार की ओर से कहा गया कि उनका पुस्तक "स्पेशल कैटेगरी स्टेटस: ए केस फॉर बिहार" से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस पुस्तक का सिर्फ अनुमोदन किया है, वे इसके लेखक नहीं है। नीतीश कुमार के वकील ने अदालत के हालिया आदेश पर नाखुशी जताते हुए इसके खिलाफ अपील की बात कही है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: tejashwi yadav, targets, Nitish Kumar, Research paper, bihar
OUTLOOK 05 August, 2017
Advertisement