Advertisement
09 March 2018

सोनिया गांधी की ओर से विपक्षी दलों के लिए आयोजित भोज में शामिल होंगे तेजस्‍वी यादव

File Photo

कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी पार्टियों के लिए 13 मार्च को एक भोज का आयोजन किया है। इस आयोजन में राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी शामिल होंगे।

इस भोज में विपक्षी पार्टियों को आमंत्रित किए जाने के पीछे यह कहा जा रहा है कि इस भोज के बहाने सोनिया गांधी एक बार फिर विपक्ष को मजबूत करने में जुट गई हैं। आगामी 13 मार्च को सोनिया गांधी के इस रात्रि भोज का न्योता बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेजस्‍वी यादव समेत विपक्षी खेमे के सभी दलों के नेताओं को भेजा गया है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tejashwi Yadav, to attend dinner, hosted for opposition parties, by Sonia Gandhi, on 13th March
OUTLOOK 09 March, 2018
Advertisement