Advertisement
25 April 2018

तेलंगाना के बीजेपी नेता एन. जनार्दन रेड्डी ने थामा कांग्रेस का हाथ

File Photo

तेलंगाना भाजपा के वरिष्ठ नेता नगम जनार्दन रेड्डी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। रेड्डी के अलावा सूर्य किरण और तेलंगाना के कुछ दूसरे नेताओं ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पीटीआई के मुताबिक, नगम जनार्दन रेड्डी भाजपा में अलग-थलग पड़ गए थे और पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। तेलंगाना राज्य बनने से पहले रेड्डी आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रमुख भूमिका में रहे और एन. चंद्रबाबू नायडू की सरकार में मंत्री रहे।

जनार्दन रेड्डी ने साल 2013 में तेलुगू देशम पार्टी छोड़ दी और अपनी पार्टी बनाई और कुछ महीने बाद ही उन्होंने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया। रेड्डी 2014 में तेलंगाना की महबूबनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Telangana, Nagam Janardhan Reddy, joins, Congress party
OUTLOOK 25 April, 2018
Advertisement