Advertisement
05 July 2025

करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लगने के बाद लिफ्ट से मिला युवक का शव

प्रतिकात्मक

दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट के शोरूम में आग लगने के बाद एक युवक का शव लिफ्ट के अंदर मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कुमार धीरेंद्र प्रताप (25) के रूप में हुई है।

पुलिस, दमकल और आपदा मोचन बल के कर्मियों के संयुक्त तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान शव लिफ्ट के अंदर मिला। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।

बयान में कहा गया, ‘‘यह विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है। आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही।’’ अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: body of young man, lift, Vishal Mega Mart, Karol Bagh
OUTLOOK 05 July, 2025
Advertisement