'भारत- ऑफ्टर 1303 ईयर्स, राइजेज दि गोल्डन बर्ड' पुस्तक का हुआ लोकार्पण; भारत के ऐतिहासिक काल से लेकर वर्तमान शासन का रखा है पूरा ब्यौरा
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रसिद्ध अजय मिश्रा इंफॉर्मेशन टेकनालाजी पर कई किताबें लिखने के बाद इस बार भारत के इतिहास और मोदी शासनकाल के ऊपर किताब लेकर आए हैं। गौरतलब है कि लेखक ग्लोबल टेलकॉम लीडर के रूप में पिछले 25 वर्षों से सक्रिय हैं और कई प्रतिष्ठित पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शुक्रवार को कनॉट प्लेस स्थित होटल ली मेरेडियन होटल में लेखक अजय मिश्रा द्वारा लिखी गई पुस्तक 'भारत- ऑफ्टर 1303 ईयर्स, राइजेज दि गोल्डन बर्ड' का लोकार्पण किया गया।
किताबघर द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक भारत के गौरवशाली और समृद्ध इतिहास को बयां करने के साथ-साथ देश में मुगल शासन के प्रभावों और ब्रिटिश राज के बारे में भी विस्तार से बताती है। इस किताब में लेखक ने भारत के ऐतिहासिक काल से लेकर वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन तक हर महत्वपूर्ण घटना का ब्यौरा दिया है, इसमें 1947 में आजादी मिलने से लेकर नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी की सत्ता में भूमिका का वर्णन किया गया है।
अंग्रेजी भाषा में लिखी इस किताब में अजय मिश्रा ने आरएसएस के उदय और प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के दमदार कार्यों के विषय में भी विस्तार से बताया है। अपनी इस किताब के बारे में अजय मिश्रा ने बताया कि, "नरेंद्र मोदी के शासन की बागडोर संभालने से पहले देश अपराध, भ्रष्टाचार, लूटपाट, मारपीट और रिश्वतखोरी जैसे दंश झेल झेल कर छलनी हो रहा था। लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद देश की काया ही पलट गई। मोदी के कुशल नेतृत्व में ना केवल देश ने अपनी खोई हुई गरिमा वापिस हासिल की बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश को और ज्यादा सम्मान और मजबूती मिली।" इस अवसर पर लेखक अजय मिश्रा सहित युथोपिया की राजदूत बिजुनेश मेसर्ट तथा एनसीआरटी के पूर्व निदेशक पद्मश्री डॉ. जे एस राजपूत भी उपस्थित थे।