Advertisement
05 January 2025

राजधानी दिल्ली में दाखिल हुई देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने रविवार को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया। पीएम ने साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन की सवारी भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों और लोगों से बातचीत की। एक बच्ची ने पीएम को एक कविता भी सुनाई।

आरआरटीएस के दिल्ली सेक्शन के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को पहली बार नमो भारत कनेक्टिविटी मिल गई है। न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ के बीच 55 किलोमीटर लंबा आरआरटीएस कॉरिडोर है, जिसमें 11 स्टेशन हैं। रविवार शाम 5 बजे से यह कॉरिडोर यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा। हर 15 मिनट में लोगों के लिए ट्रेनें उपलब्ध होंगी।

न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ स्टेशन का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। नया सेक्शन यात्रा के समय को एक तिहाई कम कर देगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ की यात्रा सिर्फ 40 मिनट में कर सकेंगे।

Advertisement

नए उद्घाटन किए गए 13 किलोमीटर के सेक्शन में से छह किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और इसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन आनंद विहार शामिल है, जो एक प्रमुख ट्रांजिट हब है, जिसमें दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइनों, एक रेलवे स्टेशन और एक बस टर्मिनल के साथ इंटरचेंज है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत सेक्शन पर चलेंगी और दिल्ली में चलेंगी। न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन का दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के साथ एक इंटरचेंज भी होगा।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के इस हिस्से के निर्माण की लागत करीब 4,600 करोड़ रुपये है। इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा में काफी आसानी के साथ-साथ लाखों यात्रियों को तीव्र गति एवं आरामदायक यात्रा के साथ उत्कृष्ट सुरक्षा और विश्वसनीयता का लाभ मिलेगा। दिल्ली खंड के उद्घाटन से पहले, प्रधानमंत्री ने पिछले साल 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Country's first high speed train, capital Delhi, inaugurated by PM Narendra Modi
OUTLOOK 05 January, 2025
Advertisement