Advertisement
02 May 2025

श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, मुख्यमंत्री धामी भी हुए शामिल

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। विधि-विधान से पूजा और जयकारों के बीच कपाट खुले हैं। 6 महीने के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं। बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े। उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।

108 क्विंटल फूलों से केदारनाथ को धाम सजाया गया है। केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार शाम को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई थी।बाबा की डोली को केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद भंडार गृह में विराजमान किया गया।

Advertisement

गौरतलब है कि यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुल चुके हैं। वहीं, आज केदारनाथ के भी कपाट खुल गए हैं। अब 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। उत्तराखंड की ये चारधाम यात्रा अगले 6 महीने तक चलेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kedarnath Dham, devotees, Chief Minister Pushkar Dhami
OUTLOOK 02 May, 2025
Advertisement