Advertisement
27 April 2020

देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 29,450, अब तक 938 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में एक दिन में 27 ने गंवाई जान

PTI

देश और दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। अब संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार के पार हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 29450 हो गया है और अब तक 938 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसमें एक्टिव मामले 21,383 हैं जबकि 7,127 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,540 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 28,280 हो गई है। इसमें 21132 एक्टिव मामले हैं जबकि 6361 ठीक हो चुके हैं और 886 अपनी जान गंवा चुके हैं। रिकवरी रेट (स्वस्थ होने की दर) बढ़कर 22.17 फीसदी हो गया है। महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 11, बिहार में दो और पंजाब और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हो गई। कर्नाटक में एक संक्रमित मरीज ने अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या भी कर ली। वहीं मुंबई में एक सिपाही की कोरोना से मौत हो गई है। पिछले तीन दिन के भीतर यह तीसरा पुलिसकर्मी है, जिसकी कोरोना से जान गई है।

महाराष्ट्र में 522 नए मामले, मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित

भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। यहां अब तक कुल 8590 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 522 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। अगर मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 369 केस आए हैं, जबकि सिर्फ मुंबई में ही 15 लोगों की मौत हो गई है। मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 5776 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 1282 लोग इलाज करवाकर स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को एक और पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इस तरह से राज्य में कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 3 हो गई है।

Advertisement

धारावी में कोरोना के 13 नए मामले

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगों का आंकड़ा 288 पर पहुंच गया। रविवार को संक्रमण के 34 मामले सामने आए थे जो एक दिन में कोविड-19 के मामलों का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। रविवार की तुलना में सोमवार को मामलों में गिरावट देखने को मिली। उन्होंने बताया कि कुल 288 मामलों में से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

दिल्‍ली में 54 लोगों की मौत हो चुकी है। कन्‍फर्म मामलों की संख्‍या तीन हजार के पार हो गई है। यह आंकड़ा बढ़कर 3108 हो गया जबकि  अब तक 877 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। वहीं शीर्ष कोर्ट के दो रजिस्ट्रार को होम क्वारनटीन में भेज दिया गया है और इसकी जानकारी हासिल की जा रही है कि वो किन किन के संपर्क में आए हैं।

गुजरात में 11 ने गंवाई जान

गुजरात में 247 नए केस मिले और 11 लोगों की जान चली गई। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 3,548 पर पहुंच गया है। जबकि, अब तक 162 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को 81 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, इनको मिलाकर अब तक 394 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। राज्य में 31 मरीजों की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। अब तक 53 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई।

इन राज्यों में बढ़ा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में 113 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई है।  अब तक राज्य में 399 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 1,986 हो गई है। बिहार में तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को 68 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा भी 345 पर पहुंच गया है और दो लोग जान गंवा चुके हैं। झारखंड में भी 21 नए केस मिले हैं और संख्या 103 हो गई है। अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।

पूर्वोत्तर के पांच राज्य कोरोना मुक्त

पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से पांच अब कोरोना-मुक्त हैं। सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा राज्य कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं असम, मेघालय और मिजोरम अभी कोरोना-मुक्त नहीं हुए लेकिन हाल के दिनों में इन राज्यों में कोई नए सकारात्मक मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं, देशश के 85 जिलों में पिछले 14 दिनों से एक भी नए मामले नहीं आए है। वहीं, 16 जिलों में 28 दिनों से कोई मामला कोरोना संक्रमित का नहीं पाया गया है। 

पीएम ने सीेएम के साथ की बैठक,लाॉकडाउन की समीक्षा से लेकर अर्थव्यवस्था पर चर्चा

लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह चर्चा लगभग 3 घंटे चली। समय की कमी के कारण सिर्फ नौ मुख्यमंत्री ही बात कर पाए। पीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपनी नीति तैयार करें और किस तरह लॉकडाउन को खोला जाए। उन्होंने कहा कि राज्यों की कोशिशों से रेड जोन समय के साथ ऑरेंज और फिर ग्रीन जोन में तब्दील होने चाहिए। हमें ऐसे सुधारों के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि इससे आम लोगों का जीवन और बेहतर बन सके। हमें अर्थव्यवस्था को भी महत्व देना है, लेकिन उसके साथ-साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई भी जारी रखनी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: number, corona, patients, country, 29, 450, 938, deaths, 27 lost, lives, Maharashtra
OUTLOOK 27 April, 2020
Advertisement