Advertisement
29 May 2017

पीएम मोदी के विदेश दौरे पर तेजस्वी यादव ने उठाया सवाल

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ने पीएम मोदी के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने इस दौरे से पहले सुशील मोदी या विपक्ष की अनुमति ली थी या नहीं।

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर यह भी आरोप लगाया कि जब बिहार सरकार के लोग आधिकारिक दौरों पर जाते हैं तो उनको आपत्ति होती है।


Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और रूस के दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम ने विदेश दौरे पर जाने से पहले अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को अपने दौरे की जानकारी दी थी। विदेशी निवेश और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मोदी 4 देशों की यात्रा पर गए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोद, विदेश दौरा, तेजस्वी यादव, सवाल, question raised, Tejashwi Yadav, PM Modi, foreign tour
OUTLOOK 29 May, 2017
Advertisement