27 January 2017
सर्वोच्च न्यायालय का बीफ बैन पर सुनवाई से इनकार
बीफ बैन मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने यह कहते हुए सुनवाई करने से इनकार कर दिया कि हम पहले ही पशु तस्करी के खिलाफ आदेश दे चुके हैं। तो अब नए सिरे से इस मामले पर सुनवाई की ज़रूरत नहीं है। याचिकाकर्ता विनीत सहाय ने न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने देशभर में बीफ को प्रतिबंधित करने की मांग की थी।
गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने कहा था कि जिस राज्य में पशुतस्करी और दूसरे मामले में प्रतिबंध लगाया गया है, वहां पर दूसरे राज्यों में तस्करी हो रही है। यदि सारे देश में ही बीफ पर प्रतिबंध लगा दिया जाए तो यह उचित कार्रवाई होगी।