Advertisement
26 October 2025

राजधानी दिल्ली में तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान गिर कर 15.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो पिछले दो वर्षों में अक्टूबर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ स्थिति में पहुंच गया ।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के आंकड़ों के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है जबकि एक दिन पहले यह 292 था। पिछले दो दिनों से एक्यूआई ‘खराब’ बना हुआ है।

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 429 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। इसके बाद वजीरपुर में एक्यूआई 400 दर्ज किया गया।

Advertisement

इसके अनुसार, राजधानी के 28 निगरानी स्टेशनों ने एक्यूआई 300 से ऊपर तक दर्ज किया है यह आकड़ा वायु गुणवत्ता के ‘बहुत खराब’ होने की सूचना देता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच ‘एक्यूआई’ को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है। अक्टूबर 2023 में न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। सुबह 8.30 बजे दिल्ली में आर्द्रता 66 प्रतिशत रही।

अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने आसमान साफ रहने और शाम या रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: The Temperature, capital Delhi, 15.8 degrees Celsius, air quality, 'poor' category.
OUTLOOK 26 October, 2025
Advertisement