CBSE ने 12वीं का अकाउंट्स का पेपर लीक होने की बात से किया इनकार
12वीं कक्षा के अकाउंट्स का पेपर लीक होने मामले को लेकर अब सीबीएसई ने पेपर लीक होने की बात से इनकार किया है। सीबीएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी सेंटरों पर पेपर के लिफाफे पर लगी सील सही स्थिति में थी और कहीं से भी पेपर लीक नहीं हुआ है। सीबीएसई ने अपने बयान में कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने व्हाट्सऐप पर पेपर के लीक होने की खबरें फैलाई और एक जाली पेपर लीक किया। इसके जरिए संस्था को बदनाम करने की कोशिश हुई। सीबीएसई ने कहा कि इस संबंध में सीबीएसई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
There has been no leakage of the question paper. All the seals have been found intact at all the exam centres: CBSE
— ANI (@ANI) March 15, 2018
During process of exam, however, at local level some miscreants have tried to play mischief by circulating messages through whatsapp & social media to disturb sanctity of examinations.CBSE has decided to take strict action against such activities.FIR is being lodged by CBSE: CBSE
— ANI (@ANI) March 15, 2018
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड की चल रही परीक्षा के बीच कक्षा 12वीं का अकाउंट का पेपर लीक होने की खबर आई थी। ये पेपर आज यानी गुरुवार को ही होना था।
बताया जा रहा था कि गुरूवार सुबह से ही ये पेपर वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था। सीबीएसई अब इस परीक्षा को रद्द कर सकता है। सुबह करीब पौने दस बजे अकाउंट का पेपर सेंटरों के लिए भेजा गया था।
पेपर लीक की खबरों पर दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सीबीएसई के 12वीं क्लास के पेपर लीक होने की शिकायत मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने को कहा गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सीबीएसई की लापरवाही का नुकसान मेहनतकश छात्रों को नहीं उठाना पड़े।'
Received complaints about the Class 12 CBSE Accountancy paper being leaked. Have asked officers of Directorate of Education to investigate and lodge a complaint with CBSE.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 15, 2018
Swift action must be taken, so that hard-working students don't suffer due to negligence of CBSE.