Advertisement
09 October 2021

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोयले की कमी, मंडरा रहा बिजली के संकट का बादल

FILE PHOTO

विद्युत उत्पादक संयंत्रों में कोयले की घोर किल्लत के चलते देश के कई राज्यों में बिजली की किल्लत बढ़ती जा रही है। दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में बिजली का संकट पैदा हो सकता है। शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर उनसे हस्तक्षेप करने की अपील मांग की है। उन्होंने दिल्ली में आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयला, गैस आपूर्ति के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की है तो पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज केंद्र सरकार से बिजली संकट से निपटने के लिए कोटा के अनुसार राज्य की कोयले की आपूर्ति को तुरंत बढ़ाने की अपील की है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा हूं। हम इससे बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, मैंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की।”

कोयले की कमी से उत्तर प्रदेश में चल रहा बिजली संकट आने वाले दिनों में और भीषण हो सकता है। पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक 15 अक्टूबर से पहले कोयले की सप्लाई में किसी भी तरह का सुधार होता नहीं दिख रहा है। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दो दिनों पहले कहा कि जल्द ही कोयले की आपूर्ति सामान्य की जाएगी।

Advertisement

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि राज्य में बिजली का संकट गहराएगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “बिहार में बिजली दर देश में सबसे अधिक होने के बावजूद सरकार की नाकामियों के चलते आगामी दिनों में बिजली संकट गहराएगा।

अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार से राज्य में घटते कोयला भंडार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार से बात करने और भंडार फिर से पूरा कर संकट टालने का आग्रह किया। अन्नाद्रमुक नेता ने थर्मल प्लांट्स के संचालन के लिए ईंधन की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खबरों से संकेत मिलता है कि राज्य के पास केवल चार दिनों का भंडार है और यह बिजली के परिदृश्य से अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि ताप ऊर्जा केंद्रों पर कोयले के भंडार में गिरावट आई है क्योंकि कोयले के केंद्रीय आवंटन में 20,000 टन प्रतिदिन की कमी की गई है।

उद्योग संगठन उत्कल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लिमिटेड (यूसीसीआई) ने ओडिशा सरकार से राज्य स्थित उद्योगों को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। यूसीसीआई का कहना है कि इन उद्योंगों को अपनी इकाइयों चलाने के लिए कोयले के भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कोयला भंडार की कमी के कारण राज्य के सामने आ रहे गंभीर ऊर्जा संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप का आग्रह किया.मुख्यमंत्री ने बिजली कटौती से उत्पन्न होने वाली अव्यवस्था को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से कोयला और रेल मंत्रालयों को निर्देश देने का निवेदन किया कि वे तापीय बिजली संयंत्रों वाले राज्यों को 20 कोयला रैक आवंटित करें।

राजस्थान के ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की कमी के कारण बिजली का उत्पादन प्रभावित हुआ है जिससे राज्य में बिजली संकट पैदा हो गया है। कोयल की कमी के कारण कुछ थर्मल पावर प्लांट्स हैं जबकि बचे प्लांट्स में कोयला खदानों में बारिश के पानी के कारण आपूर्ति कम होने के कारण एक या दो दिनों के लिये कोयले का भंडार बचा हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्य में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता की तैयारियों की समीक्षा की।

महाराष्ट्र के बीड जिले के परली थर्मल पावर स्टेशन में आपूर्ति कम होने के कारण कोयले का केवल दो दिन का बफर स्टॉक बचा है। बिजली संयंत्र के अधिकारी ने बताया कि इस संयंत्र को एक दिन में करीब 6,000 टन कोयले की जरूरत होती है, लेकिन कोयले का मौजूदा भंडार करीब 4,000 टन है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shortage, coal, कोयला, many states, countr, Delhi, power crisis, बिजली संकट
OUTLOOK 09 October, 2021
Advertisement