Advertisement
28 September 2018

राफेल डील पर शक, मामले की जांच होनी चाहिए: कमल हासन

ANI

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने राफेल डील की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ संदेह है। हमें इसकी जांच की मांग जरूर करनी चाहिए। हम कोई आरोप नहीं लगा रहे, बस शक कर रहे हैं।

राफेल डील को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करती रही है। कांग्रेस ने इस डील की जेपीसी से जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि इस डील में राफेल को तिगुने कीमत पर लिया गया और देश की निर्माता कंपनी एचएएल से इसका ठेका छीन लिया गया। रिलायंस की कुछ समय पहले ही बनी कंपनी को ठेका दे दिया गया। सीधे तौर पर देश को चूूना लगाया।

पीएम मोदी का बचाव करने पर दिया इस्तीफा

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को ही एनसीपी के नेता और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी के साथ ही साथ सांसद के पद से भी इस्तीफा दे दिया। अनवर पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से नाराज चल रहे थे। शरद पवार हाल ही अपने एक बयान में राफेल डील से संबंधित मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी का बचाव कर रहे थे। पवार ने कहा था कि राफेल डील मुद्दे पर लोगों को प्रधानमंत्री के इरादों पर कोई शक नहीं करना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: There, suspicion, should, demand, investigation, not accusing, Kamal Haasan, Rafale deal
OUTLOOK 28 September, 2018
Advertisement