राफेल डील पर शक, मामले की जांच होनी चाहिए: कमल हासन
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने राफेल डील की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ संदेह है। हमें इसकी जांच की मांग जरूर करनी चाहिए। हम कोई आरोप नहीं लगा रहे, बस शक कर रहे हैं।
राफेल डील को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करती रही है। कांग्रेस ने इस डील की जेपीसी से जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि इस डील में राफेल को तिगुने कीमत पर लिया गया और देश की निर्माता कंपनी एचएएल से इसका ठेका छीन लिया गया। रिलायंस की कुछ समय पहले ही बनी कंपनी को ठेका दे दिया गया। सीधे तौर पर देश को चूूना लगाया।
पीएम मोदी का बचाव करने पर दिया इस्तीफा
इससे पहले शुक्रवार को ही एनसीपी के नेता और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी के साथ ही साथ सांसद के पद से भी इस्तीफा दे दिया। अनवर पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से नाराज चल रहे थे। शरद पवार हाल ही अपने एक बयान में राफेल डील से संबंधित मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी का बचाव कर रहे थे। पवार ने कहा था कि राफेल डील मुद्दे पर लोगों को प्रधानमंत्री के इरादों पर कोई शक नहीं करना चाहिए।