Advertisement
15 April 2018

रामविलास पासवान ने कहा, न्यायपालिका में भी होना चाहिए आरक्षण

File Photo

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि भारतीय न्यायपालिका में आरक्षण होना चाहिए। एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'जब हम इसकी मांग करते हैं तो सुप्रीम कोर्ट कहता है कि यह असंवैधानिक है। इसलिए भारतीय न्यायिक सेवा की स्थापना की जानी चाहिए।' पासवान ने कहा कि इसके लिए एक प्रतियोगी परीक्षा होनी चाहिए।

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट में एससी, एसटी और ओबीसी का प्रतिनिधित्व नगण्य है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एससी व एसटी वर्ग का एक भी जज नहीं है इसलिए इस तबके का पक्ष सही ढंग से नहीं रखा जाता। इसके चलते न्यायिक सेवा आयोग का गठन एवं न्यायालय में आरक्षण लागू होना चाहिए। वह बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को मजबूत किया है लेकिन आरक्षण के मसले पर राजनीति की जा रही है। जबकि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर को अपमानित किया। इस दौरान पासवान ने बसपा सुप्रिमो मायावती पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब मायावती ने मुख्यमंत्री थीं तब एससी-एसटी एक्ट को निरस्त कर दिया था और अब दलित प्रेम का दिखावा कर रही हैं। इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian Judiciary, ramvilas paswan, reservation
OUTLOOK 15 April, 2018
Advertisement