Advertisement
23 December 2024

संसद में सांसदों के बीच हाथापाई के दौरान हमारी ओर से कोई चूक नहीं हुई: सीआईएसएफ

file photo

हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में सांसदों के बीच हुई हाथापाई के बारे में पूछे जाने पर सीआईएसएफ ने सोमवार को कहा कि उनकी ओर से कोई चूक नहीं हुई है और उन्होंने कहा कि सांसदों द्वारा आरोप लगाए जाने पर वे चुप रहेंगे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को संसद भवन परिसर की सुरक्षा का काम सौंपा गया है।

सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (संचालन) श्रीकांत किशोर ने यहां एक सम्मेलन के दौरान प्रेस को बताया, "बल की ओर से कोई चूक नहीं हुई... चूक से आपका मतलब है कि अगर कुछ हथियारों को अंदर जाने दिया गया, तो मैं आपको बता सकता हूं कि किसी भी हथियार को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई..." उन्होंने कहा कि बल "माननीय सदस्यों (सांसदों) द्वारा आरोप लगाए जाने पर चुप रहेगा।" अधिकारी से सांसदों द्वारा लगाए गए जवाबी आरोपों के बारे में पूछा गया कि किसने किसको धक्का दिया।

उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को संसद भवन परिसर के 'मकर द्वार' पर हुई घटना की सीआईएसएफ कोई जांच नहीं कर रही है। संसद परिसर में विपक्ष और सत्तारूढ़ भाजपा सांसदों के बीच हाथापाई के दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। भाजपा की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। किशोर ने कहा कि संसद में प्रवेश करने वाले सांसदों की प्रोटोकॉल के अनुसार "जांच नहीं की जाती है।"

Advertisement

इस साल जून में संसद की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के बाद से बल के खिलाफ शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि सांसद, परिसर में काम करने वाले कर्मचारी और आगंतुक अपने काम से "बहुत संतुष्ट और खुश" हैं। उन्होंने कहा, "हमने अपने कर्मियों को इस कर्तव्य (संसद सुरक्षा) के लिए उचित रूप से प्रशिक्षित किया है...सांसदों सहित सभी लोग परिसर की सुरक्षा को और बेहतर बनाने में योगदान दे रहे हैं। संसद की सुरक्षा सर्वोपरि है।" किशोर ने कहा कि संसद का सुरक्षा विभाग पिछले सत्र के दौरान सदन में एक सीट से नकदी बरामद होने सहित सुरक्षा से संबंधित सवालों का जवाब देने में सक्षम होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 23 December, 2024
Advertisement